Motihari:पहाड़पुर. पुलिस ने गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के सरेया वृत्ति टोला से शराब की एक बड़ी खेप बरामद किया है. उक्त शराब उत्तर प्रदेश से गोपालगंज के रास्ते मंगलपुर पुल पार कर सरेया वृत्ति होकर बोलेरो से लाया जा रहा था, जहां पुलिस पहले से ही जाल बिछाए खडी़ थी. वहीं आगे-आगे लाइनर बाइक से लिफ्ट दे रहा था. पुलिस ने बोलेरो पर लदे बिदेशी शराब के साथ बाइक सहित लाइनर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लाइनर पश्चिम चम्पारण जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र का कोतराहां गांव निवासी मुन्ना यादव है, जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही बरामद शराब टेट्रा 560 पीस 180 एमएल का बताया जाता है. वहीं बोलेरो व बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है