Motihari: कोटवा. भोपतपुर थाना क्षेत्र में विशेष समकालीन अभियान के तहत बुधवार की रात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. गुप्त सूचना पर पुलिस ने बझीया कला मोड़ स्थित ब्रह्म स्थान के पास एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली. जांच के दौरान वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. वहीं चालक सीट के नीचे हरे रंग के मैट में छिपाकर रखा गया एक लोडेड देसी कट्टा भी मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने पिकअप से कुल 58 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसमें प्रत्येक पेटी में 48 टेट्रा पैक होने के कारण कुल 2784 टेट्रा पैक मिले. प्रत्येक टेट्रा पैक 180 एमएल का होने से बरामद शराब की कुल मात्रा 501.12 लीटर बताई गई है. तलाशी के दौरान पिकअप चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि फरार चालक और उसके सहयोगी शराब कारोबारियों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

