मधुबन. तालिमपुर गांव स्थित हीरो बाइक की एजेंसी में बुधवार रात शार्ट सर्किट आग लग गयी. ग्राऊंड फ्लोर स्थित गैराज में लगी से 40 बाइक जलकर राख हो गयी. बड़ी मात्रा में बाइक के पार्ट्स, मोबिल, बिलिंग के लिए लगाये गये कम्प्यूटर पार्ट्स जलकर स्वाहा हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के तत्परता से टॉप फ्लोर पर बने शो रूम करीब 100 अधिक बाइक को सुरक्षित निकाला गया. बाइक की टंकी में आग पकड़ते ही विस्फोट हो रहा था, जिससे लोगों में दहशत फैल गया. सूचना पर सबसे पहले मधुबन थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जो आग पर कागू पाने में नाकाफी साबित होने पर सिकरहना,चकिया, मोतिहारी व पकड़ीदयाल से फायरब्रिगेड की गाड़िया पहुंची. आग पर काबू पाने के दौरान मधुबन फायरब्रिगेड के कर्मी अभिनव बाबू के हाथ व सिर चोट आयी.शो रूम के सीसा टूटने के कारण उड़कर लगी थी. बुधवार की रात करीब 11 बजे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हलांकि आग पर पूरी तरह से नियंत्रण गुरुवार सुबह पाया गया .इस दौरान थानाध्यक्ष संजीव मौआर खुद घटनास्थल पर कैम्प करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

