Motihari: गोविंदगंज. मलाही पुलिस ने दियारा में छापेमारी कर आठ पेटी शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ लिया. वहीं दो धंधेबाज फरार हो गए. पकड़ा गया धंधेबाज नौतन थाना क्षेत्र के कोतरहा गांव का रामधनी यादव है. वहीं पुलिस फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी थी. जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण के बेतिया कोतरहन से शराब पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दियारा ने छापेमारी की, जहां धंधेबाज झोला में शराब की खेप लेकर जा रहे थे. पुलिस को देखते ही धंधेबाज शराब रखा झोला फेंककर भागने लगे, जहां पुलिस ने खदेड़कर एक धंधेबाज को पकड़ लिया. वहीं दो धंधेबाज फरार हो गए. जिसके झोला में रखा आठ पेटी से 384 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष करण सिंह ने फरार धंधेबाजों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

