Motihari: मोतिहारी. शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ की बैठक बुधवार को नरर्सिंह बाबा मंदिर परिसर में संघ के अध्यक्ष नंदलाल कुमार की अध्यक्षता में हुआ. जिसमें कार्यकारिणी पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया. आज के बैठक में संघ के हित में पूर्व में लिये गये प्रस्ताव से संबंधित कार्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी अध्यक्ष सहित नव गठित कार्यकारिणी को सौंपी गयी. जिससे संबंधित मांग पत्र डीएम को सौंपने का निर्णय लिया गया. संघ के अध्यक्ष नंदलाल कुमार ने बताया कि पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के आलोक में सभी फुटपाथी दुकानदारों का नगर निगम के द्वारा सर्वे कराया गया है. सभी वेंडर को टीवीसी के माध्यम से वेडिंग सील का चयन भी किया गया. लेकिन अभी तक निगम के द्वारा वेंडरों को व्यवस्थित नहीं किया गया है. कहा कि मोतीझील पथ के 104 सर्वेक्षित दुकानदारों को नगर भवन के सामने वेडिंग जोन बनाकर देना है, लेकिन अबतक महज 66 दुकान ही बना है. इनमें शेष 38 दुकानें अबतक नहीं बनी. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 2016 में राशि दिया है. निगम के पदाधिकारी बार-बार शेष दुकान बनाने को ले आश्वासन देते है, लेकिन दुकान बनाने का काम शुरू नहीं किया गया है. अध्यक्ष ने कहा कि मोतिहारी शहर में आठ जगह वेडिंग स्थल चिन्हित है. लेकिन अबतक उन चिन्हित स्थलों पर वेंडर को जगह देकर व्यवस्थित नहीं किया गया. कहा कि केंद्र सरकार वेंडरों के लिए शहरी आजीविका मिशन योजना चला रही है, जिसका कोई मतलब नहीं है. कहा कि संघ ने जिलाधिकारी से फुटपाथी दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान में उचित अग्रतर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि वेंडर को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

