परीक्षा में शामिल हुए 1862 बालक व 1156 बालिका मोतिहारी.जवाहर नवोदन विद्यालय में प्रवेश को लेकर शनिवार को जिले के आठ केन्द्रों पर नामांकन प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई. जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी की प्राचार्या सुश्मिता सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. 11.30 से 1.30 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के लिए पंजीकृत 4574 बच्चों में 3018 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 1556 अनुपस्थित रहे.उन्होने बताया कि 1862 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जबकि 746 अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा में 1156 छात्राएं शामिल हुई जबकि 810 अनुपस्थित रही. प्राचार्या ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के में कुल परीक्षार्थी 4574 ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. इसके लिए कुल आठ केंद्र बनाये गये. जहां आज स्वछ एवं वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई है. सबसे ज्यादा मोतिहारी प्रखंड के 385 एवं सबसे कम बंजरिया प्रखंड के 55 परीक्षार्थी ने ऑनलाइन आवेदन दिया था. इसके लिए कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा को लेकर हजारी मल उच्च विद्यालय रक्सौल, शिवशंकर उच्च विद्यालय रधुनाथपुर, जिला स्कूल ,मंगलसेमिनरी, श्री राम अयोध्या सिंह उच्च विद्यालय बड़कागांव पकडीदयाल, बीएएपी उच्च विद्यालय बारा चकिया, श्री सोमेश्वर उच्च विद्यालय अरेराज व उच्च विद्यालय ढाका को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. प्राचार्या ने बताया कि 80 सीट पर वर्ग छह में नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में सचालित कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी.वहीं परीक्षा के बाद केन्द्र से निकलने वाले परीक्षार्थी काफी खुश थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

