Motihari: मोतिहारी. जिला में चल रहे गृहरक्षकों की बहाली की प्रक्रिया के तहत गुरूवार को 248 अभ्यर्थी पूरी तरह से फिट पाये गये और उन्हें सफल घोषित किया गया. शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमे से कुल 948 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मलित हुए. 1600 मीटर की दौड में इनमें से 277 सफल हुए. सभी सफल 277 उम्मीदवारों के ऊंचाई एवं सीना की माप की गई. ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 17 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये. इस प्रकार ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 260 उम्मीदवारों ने शामिल हुए जिसमें 12 चिकित्सीय परीक्षा में अनफिट हो गये. इस तरह से 248 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गए.डीएम सौरभ जोरवाल व डीडीसी सहित कई अधिकारियों ने बहाली प्रक्रिया का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है