मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से 226 पीस अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद हुआ है. इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि गुप्त सूचना पर महमदपुर सागर गांव से 46 बोतल बियर,1 40 पीस टेट्रा पैक आफिसर च्वाइस 180 एमएल बरामद हुआ है. इस दौरान दो तस्कर तेतरिया गांव निवासी सुजीत कुमार व सलेमपुर निवासी सुरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया, जबकि काशीपकड़ी गांव के रोमन कुमार के पास से 30 पीस टेट्रा पैक आफिसर च्वाइस 180 एमएल का व 10 पीस आईबी ब्रांड की विदेशी शराब बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

