मोतिहारी. परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर रविवार को छह परीक्षा केन्द्रों पर प्रारंभिक लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई.दस से 12 बजे तक आयोजित इस परीक्षा में 3506 में 2177 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 1329 अनुपस्थित रहे.डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र जिला स्कूल में 624 में 386 एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 624 में 398 एमएस कॉलेज में 624 में 397 एलएनडी कॉलेज में 624 में 369 गोपाल साह विद्यालय में 504 में 319 तथा एसपीजी हाई स्कूल जीवधारा में 506 में 308परीक्षार्थी शामिल हुए.परीक्षा समाप्ती के बाद केन्द्र से निकलने वाले परीक्षार्थी प्रश्न को लेकर चर्चा कर रहे थे.परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा तो अच्छी गई है.अब रिजल्ट का इंतजार है.परीक्षा केन्द्रों का प्रशासनिक पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया .सदर एसडीओ श्वेता भारती ने एमजेके कन्या इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया.इधर परीक्षा केन्द्रों पर सुबह से हीं परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी.8.30 बजे से परीक्षार्थियों की इंट्री जांच के बाद शुरू की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

