Motihari: पताही . थाना क्षेत्र पदुमकेर गांव से कुख्यात 20 हजार के इनामी अपराधी को एसटीएफ टीम के साथ पुलिस ने मोतिहारी बाजार में छापेमारी कर सोमवार को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार अपराधी पदुमकेर गांव का नीरज कुमार उर्फ नीरज साह है . थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि पताही थाना कांड संख्या 70/24 के आर्म्स एक्ट के फरार 20 हजार का इनामी अपराधी नीरज कुमार उर्फ नीरज साह मोतिहारी बाजार में है. एसटीएफ टीम के साथ पुलिस ने उसे मोतिहारी बाजार से गिरफ्तार किया . गिरफ्तार नीरज पर पताही थाना में अपराधी इतिहास रहा है . पुलिस गिरफ्तार नीरज के अन्य थानों में आपराधिक इतिहास खंगाल रही है . छापेमारी में एसटीएफ टीम के साथ दरोगा धनंजय कुमार शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है