मोतिहारी. पटना में 10 से 13 जुलाई तक हुई 91वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. शानदार प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण,10 रजत व 10 कांस्य पदक जीत कर ज़िले को गौरवान्वित किया. पुरुष आयु वर्ग में विकी चौरसिया 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण, 200मीटर दौड़ में रजत,महिला आयु वर्ग में आरती कुमारी 800 मीटर दौड़ में कांस्य,सोमी कुमारी ने लम्बी कूद में कांस्य पदक जीते. 23 वर्ष बालक में अभिषेक कुमार 400 मीटर व 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण, दीक्षा कुमारी भाला प्रक्षेपण में रजत, खुशबू कुमारी लम्बी कूद में कांस्य,20वर्ष आयु वर्ग में सुमिता कुमारी 400 मीटर व 200 मीटर दौड़ में रजत, हर्षला किशोर चक्का प्रक्षेपण में कांस्य, अमन कुमार भला प्रक्षेपण में कांस्य पदक जीते. 100 रिले दौड़ में अभिषेक कुमार सुभाष कुमार, दीपलाल कुमार,अभिनाश कुमार ने कांस्य,18 वर्ष आयु वर्ग में ईशा कुमारी ने लम्बी कूद में रजत,मिडले दौड़ में आशीष गुप्त,शुभम कुमार,नूर आलम,अभिरंजन ने रजत पदक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया. इधर खिलाड़ियों की सफलता पर संघ के अध्यक्ष डॉ.आशुतोष शरण,सचिव अरविंद कुमार,डॉ.कुमार सौरभ,डॉ कमलेश कुमार, डॉ सुशील कुमार,डॉ ऋचा भारद्वाज, अमित सेन, धर्मवीर प्रसाद, रामेश्वर साह,संजय कुमार आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

