13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार राज्य किसान सभा का 18 वां राज्य सम्मेलन आरंभ

बिहार राज्य किसान सभा का राज्य स्तरीय 18वां राज्य सम्मेलन देश के जाने माने किसान नेता सह सांसद पीतांबर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर शहर के नरसिंह बाबा मठ के मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन सोमवार को किया गया.

मोतिहारी.बिहार राज्य किसान सभा का राज्य स्तरीय 18वां राज्य सम्मेलन देश के जाने माने किसान नेता सह सांसद पीतांबर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर शहर के नरसिंह बाबा मठ के मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन सोमवार को किया गया. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्पोर्ट्स क्लब से प्रभाकर जायसवाल के नेतृत्व में रामगढ़वा से राधामोहन सिंह, मेहसी से रामचंद्र प्रसाद, केसरिया से निजामुद्दीन खां, कोटवा से रामायण सिंह, आदापुर से कन्हैया लाल, बेतिया से राधामोहन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर सभा स्थल पर हजारों की संख्या में पहुंचा. विशाल जनसभा की अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सभा के राज्य संयोजक रामचंद्र महतो व संचालन विश्वनाथ यादव ने किया. सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन क्षीरसागर, महासचिव आर बंकईया, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा, भाकपा के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, किसान सभा के राज्य के सह संयोजक प्रमोद प्रभाकर, सीता राम शर्मा, रवीन्द्र नाथ राय, कल्याणपुर विधायक मनोज यादव, भाकपा के राज्य नेता रामबाबू कुमार, मिथलेश झा, नारायण झा, विधायक राम रतन सिंह, महिला नेत्री कमला सिंह, स्वागत समिति के कोषाध्यक्ष विजय शंकर सिंह, राधामोहन यादव, अहमद अली, ओम प्रकाश क्रांति, शंभु शरण सिंह अधिवक्ता आदि ने संबोधित किया. सभा के बाद बिहार राज्य किसान सभा के 35 वें सम्मेलन के अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन क्षीरसागर के द्वारा झंडोतोल कर सम्मेलन की शुरूआत किया. राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय नेताओं के साथ साथ बिहार के 38 जिलों से आये सैकड़ों प्रतिनिधि झडोतोल के अवसर पर उपस्थित रहे. 3 मार्च से शुरू होने वाला यह किसान सम्मेलन 5 मार्च तक चलेगा. जिसमें किसानों से संबंधित समस्याओं पर गंभीरता से प्रतिनिधि विचार कर अगले दिनों के लिए आंदोलन की दशा एवं दिशा तय किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel