Motihari: चिरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत 71 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई. केंद्राधीक्षक सह प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की संख्या 492 थी. जिसमें 310 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए, जबकि 182 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहें. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व मुख्य गेट पर ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की जांच केंद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट के द्वारा बारी – बारी से की गई. इसके उपरांत पुलिसकर्मियों द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच की गई. अभ्यर्थियों की फ्रिक्सिंग तीन चरणों में की गई. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ ढाका अर्चिता भारती एवं अशोक कुमार चौधरी प्रतिनियुक्त थे. वहीं विधि व्यवस्था संधारण के लिए सब इंस्पेक्टर मो. शहबाज आलम तैनात थे. चिरैया थानाध्यक्ष महेश कुमार शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर गश्ती दल के साथ केंद्र के बाहर अलर्ट मोड में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

