Motihari : मोतिहारी . मुफस्सिल पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब तस्कर, पियक्कड़ सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. विस चुनाव को लेकर पुलिस की नियमित छापेमारी चल में सफलता मिली है.थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि मधुबनीघाट से 87 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर मुकेश जायसवाल तथा नौ लीटर देसी शराब के साथ तस्कर पुनदेव महतो को गिरफ्तार किया गया है. वहीं हराजपुर में एक झोपड़ी में बैठ शराब पी रहे पांच लोग पकड़े गये. गिरफ्तार पियक्कड़ों में सीतामढ़ी सुपी पकड़ी का विजय राय, ढेकहा का उमेश गिरि, हराजपुर का अशोक पासवान, मनोज राम व मंजीत गिरि शामिल है. इसके अलावा मधुबनीघाट से भी शराब पीते झिटकहिया नयका टोला के हरिंद्र राम, ढेकहा के राजा ठाकुर, छतौनी के राज कुमार व मधुबनीघाट के शंभु राउत को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पांच एनबीडब्लू वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में दारोगा सुभाष कुमार, बालबीर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

