Motihari: मोतिहारी . मेहसी थाने के मंजन छपरा गांव के पास एनएच किनारे से लावारिस हालत में खड़ी एक टाटा डियागो कार से 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच किनारे एक कार लावारिस हालत में लगी है, जिसके बाद पुलिस ने पहुंच कार की तलाशी ली तो 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ. जब्त शराब इम्पेरियल ब्लू कंपनी की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब जब्त कर तस्कर की पहचान की जा रही है. कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर का सत्यापन किया जा रहा है. बहुत जल्द तस्करों सहित कार ऑनर की पहचान कर ली जायेगी. जब्त कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर मुजफ्फरपुर जिले का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है