मोतिहारी. आनंद बिहार- मुजफ्फरपुर 12558 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस से विदेशी शराब के साथ एक महिला करोबारी सोमवार को पकड़ी गयी. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर आरपीएफ ने जांच के दौरान महिला को एक ट्रॉली व पीठ्ठू बैग के साथ पकड़ा. तलासी के दौरान बैग से विभिन्न ब्रांड के कूल 16.5 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. जिसकी कीमत करीब 20 हजार रूपये आंकी गयी है. आरपीएफ पोस्ट कमांडरभरत प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान चकिया के बांसघाट वार्ड 5 निवासी नूरजहां खातून के रूप में की गयी है. मामले में उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जांच टीम में स.उ.नि. राकेश कुमार, प्रधान आरक्षी विजय कुमार सिंह, रामायण महतो व महिला आरक्षी प्रीति कुमारी शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

