मोतिहारी. जिले में शनिवार को हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर ही नहीं बल्कि खेतों में भी हरियाली छा गयी. सावन के अंतिम दिन जमकर बारिश हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली. वही खेतों में इस बारिश से हरियाली आने की उम्मीद जतायी गयी. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 15.23 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. वही सभी प्रखंडों में कूल 411.02 एमएम मीटर बारिश हुई. इस माह का सामान्य वर्षा का लक्ष्य 308.20 एमएम है. इसके विरूद्ध अबतक कुल वास्तविक वर्षापात 125.10 एमएम बारिश हुई है. कृषि जानकारों ने इस बारिश से धान व अन्य फसलों को लाभ होने की बात कही है.
केसरिया व कोटवा प्रखंड में 46.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. वही चकिया में 37.4, ढ़ाका में 35.0, अरेराज में 35.04, पकड़ीदयाल में 25.08, संग्रामपुर में 22.4, कल्याणपुर में 20.2, तेतरिया में 19.4, मोतिहारी में 18.0, मेहसी में 16.4 एमएम बारिश दर्ज किया गया है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

