मोतिहारी. शहर व गंवई बाजार के भीड़ भार वाले इलाकों में बिजली विभाग ट्रांसफार्मरों की घेराबंदी आरंभ कर दी है .कारण स्पष्ट है कि ट्रासंफार्मर के आस पास शाम के समय भीड़ बढ़ने और कई जगह ट्रांसफार्मर के पास दूकान लगाने से हमेशा खतरा बना रहता है. इस खतरे को दूर करने के लिए विभागीय निर्देश के आलोक में ट्रांसफार्मरों की घोराबंदी पीले रंग के लोहे से की जा रही है ताकि लोग ट्रांसफार्मर के पास न आ सके. इसको ले सदर अस्पताल रोड, नगर थाना रोड,प्रधान पथ आदि में करीब 38 अ्रासंफार्मर को खखतरनाक यानी भीड़ भार वाले इलाके में चिन्हित किया गया है. मोतिहारी अंचल के अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने बताया कि रक्सौल, चकिया ,ढाका आदि में करीब 50 ऐसे ट्रासफार्मरों के पास घेराबंदी आरंभ की गई है .प्रथम फेज में कार्य होने के बाद दूसरे फेज में अन्य समान्य भीउ़ भाड़ वाले ट्रांसफार्मरों की घेराबंदी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है