Motihari : पहाड़पुर.पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों में छापेमारी कर अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित कुल 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के सरेया तुरकौलिया गांव निवासी सरेया तुरकौलिया गांव निवासी रंजीत पासवान, अर्जुन पासवान, कमलेश पासवान, कृष्णा पासवान, व्यास पासवान, गोरख पासवान, सूरज पासवान को गिरफ्तार किया है. वहीं बलुआ एकौना गांव निवासी प्रभावती देवी को 14 लीटर चुलाई शराब के साथ व शराब के नशे में सरेया वृति टोला गांव निवासी दयाशंकर, इंगलिश नुनियावा टोला गांव निवासी गोपाल महतो को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

