10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिस्टल के बल पर हुंडी कारोबारी से 1.15 लाख की लूट

रेलवे स्टेशन के निकट सब्जी बाजार जा रहे एक हुंडी कारोबारी से पिस्टल का भय दिखा अपराधियों ने 1.15 लाख रुपये लूट लिया.

घोड़ासहन.स्थानीय रेलवे स्टेशन के निकट सब्जी बाजार जा रहे एक हुंडी कारोबारी से पिस्टल का भय दिखा अपराधियों ने 1.15 लाख रुपये लूट लिया. घटना सोमवार अहले सुबह माल गोदाम के पीछे की है. तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हुंडी कारोबारी ने विरोध किया तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. फिर हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गये. सूचना पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, घोड़ासहन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय, रक्सौल जीआरपी इंस्पेक्टर पवन कुमार के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर कश्यप, आरपीएफ ओपी प्रभारी अजित कुमार सिंह ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. घटना स्थल रेलवे परिक्षेत्र का है. जिस के कारण घटना की तहकीकात जीआरपी कर रही है. वहीं स्थानीय पुलिस जीआरपी के सहयोग में है. बताया जाता है कि शहर के माई स्थान मोहल्ला के वार्ड नंबर चार के अजय कुमार समदर्शी उर्फ पप्पू कुमार रोज की भांति सोमवार सुबह सब्जी बाजार से पैदल घर जा रहे थे. इस बीच काली मंदिर के आगे माल गोदाम के पास पहले से घात लगाये तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. दोनों तरफ से उनके कनपट्टी पर पिस्टल सटा रुपये से भरा बैग छीनने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर उन्हें जख्मी करने के बाद रूपये से भरा बैग छीन फायरिंग करते हुए तीनों भाग निकले. बैग छीना-झपटी के दौरान व्यवसायी के बाये हाथ की हथेली में जख्म हो गया. डॉक्टरों ने गोली के जख्म होने से इंकार किया है. अपराधियों द्वारा तीन राउंड हवाई फायरिंग करने की बात बतायी जा रही है. इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप ने बताया कि लूट मामले में कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया गया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel