13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर में पकड़ा गया मोतिहारी का हबीबुल, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का आरोप

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के आरोप में मोतिहारी के रहने वाले हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को उत्तर प्रदेश एटीएस ने को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सहारनपुर के एक मोहम्मद नदीम की हालिया गिरफ्तारी के बाद हुई है.

मोतिहारी/कानपुर. जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के आरोप में मोतिहारी के रहने वाले हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को उत्तर प्रदेश एटीएस ने को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सहारनपुर के एक मोहम्मद नदीम की हालिया गिरफ्तारी के बाद हुई है.

प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि नदीम के भारतीय संपर्करहे जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्माल उर्फ सैफुल्लाह को कानपुर से एटीएस ने गिरफतार किया है. 19 वर्षीय हबीबुल इस्लाम मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले रामगढ़वा का निवासी है और इन दिनों फतेहपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सैय्यदबाड़ा में रहता था. एटीएस के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी मोहम्मद नदीम से प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले थे.

वर्चुअल आइडी बनाने में माहिर हबीबुल

बयान में कहा गया है कि हबीबुल ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह नदीम को जानता था और दोनों जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क से जुड़े थे. एटीएस के अनुसार, हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला वर्चुअल आइडी बनाने में माहिर था. उसने नदीम के साथ-साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकवादियों को लगभग 50 वर्चुअल आइडी बनाकर दी है. वह टेलीग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया (प्लेटफॉर्म) के जरिये पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकी नेटवर्क से जुड़ा था. हबीबुल वर्चुअल आईडी के माध्यम से विभिन्न समूहों से जुड़ा हुआ था और समूह के अन्य सदस्यों को वर्चुअल आइडी भी देता था.

जिहाद के लिए प्रेरित करता था

बयान के अनुसार, इन समूहों पर जिहादी वीडियो भेजे जा रहे थे. वह अन्य लोगों को जिहादी वीडियो भेजता था और उन्हें जिहाद के लिए प्रेरित करता था. गांव को लोग गिरफ्तारी से अंजान अधकपड़िया के ग्रामीण हबीबुल की गिरफ्तारी से अंजान हैं. ग्रामीण बताते हैं कि हबीबुल के पिता जफरूल इस्लाम सपरिवार बहुत दिनों से कानपुर में रहते हैं. उनकी पुस्तैनी जमीन है, जिसे बटाई में देकर वह कानपुर चले गये. वहीं पर उनके सभी बच्चों की पढ़ाई-लिखाई हुई है. जफरूल के चार बेटेफकरूल इस्लाम, नुरूल इस्लाम, हबीबुल और मोईनुल इस्लाम हैं.

जैश-ए-मोहम्मद ने बुलाया था पाकिस्तान

जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी हैंडलर ने हबीबुल को जिहादी प्रशिक्षण लेने के लिए पाकिस्तान आने और फिर भारत में जिहाद करने के लिए कहा था. बयान के मुताबिक, हबीबुल के पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम और एक चाकू बरामद किया गया है. एटीएस ने कहा कि हबीबुल के भारतीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जा रही है. एटीएस उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

नदीम फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था

उत्तर प्रदेश एटीएस ने 12 अगस्त को सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद और अन्य संगठनों से जुड़े आतंकवादी नदीम (25) को गिरफ्तार किया था. एटीएस के बयान में दावा किया गया कि मोहम्मद नदीम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे जैश-एमोहम्मद के आतंकी ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा की हत्या करने का जिम्मा दिया था. नदीम फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel