7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून सक्रिय, पटना समेत 17 जिलों में बारिश, ऊमस से लोगों को मिली राहत

बिहार में 18 दिन बाद फिर मॉनसून सक्रिय हुआ है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 17 जिलों में बारिश दर्ज की गयी है. इससे प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है. गुरुवार को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और उत्तर- पश्चिम के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.

पटना. बिहार में 18 दिन बाद फिर मॉनसून सक्रिय हुआ है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 17 जिलों में बारिश दर्ज की गयी है. इससे प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है. गुरुवार को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम और उत्तर- पश्चिम के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.

दबाव का केंद्र झारखंड पर बना

दक्षिणी और पूर्वी बिहार में कुछ स्थानों पर ठनके का अलर्ट है. आइएमडी के मुताबिक बिहार में पटना से ट्रफ लाइन गुजर रही है. चक्रवाती दबाव का केंद्र झारखंड पर बना है, जो दक्षिणी की ओर शिफ्ट हो रहा है. इनके प्रभाव से गुरुवार को बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी. हालांकि मॉनसून अभी पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है. शुक्रवार से यह मॉनसून कमजोर पड़ सकता है.

वज्रपात से पांच की मौत सीएम ने जताया शोक

राज्य के पांच जिलों में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी. इसमें सीवान, समस्तीपुर, गया, खगड़िया और सारण में एक-एक मौत शामिल है. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत को लेकर परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना जतायी है. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.

पटना में 3.9 एमएम हुई बारिश

बुधवार को दोपहर में झमाझम बारिश से लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश से तापमान में दो डिग्री तक कमी आयी. शहर में अलग-अलग इलाके में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश हुई. इससे निचले इलाके चिरैयाटांड़, करबिगहिया, कंकड़बाग, लोहानीपुर, बिहारी साव लेन, राम गुलाम चौक, जेपी गोलंबर, बिड़ला मंदिर रोड, हथुआ मार्केट, लोयला स्कूल के समीप सहित आसपास के इलाके में जलजमाव हुआ.

पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा

मौसम विभाग के अनुसार जिले में 3.9 एमएम बारिश हुई. सांख्यिकी विभाग के अनुसार मापे गये मैन्यूअल के अनुसार पटना सदर इलाके में 61.2, कंकड़बाग में 62.8 एमएम बारिश हुई. वहीं फुलवारी में 5.4, दानापुर में 10.4 एमएम बारिश हुई. दोपहर में हुई तेज बारिश के बाद शाम लगभग छह बजे तक छिटपुट बारिश होती रही. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा.

कई इलाकों में हुआ जलजमाव

दोपहर में हुई तेज बारिश से निचले इलाके में पानी जमा हो गया. चिरैयाटांड़, कंकड़बाग, करबिगहिया, लोहानीपुर, बिहारी साव लेन, राम गुलाम चौक, जेपी गोलंबर, बिड़ला मंदिर रोड, हथुआ मार्केट, लोयला स्कूल के पास जलजमाव हुआ. इन इलाकों में पंप लगा कर पानी की निकासी की गयी. कई जगहों से तो शाम तक पानी निकाला जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें