छपरा. जयप्रकाश इंजीनियरिंग कालेज में परीक्षा के दौरान छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्रों ने इस दौरान एमआइटी मुजफ्फरपुर से आए हुए एक्सटर्नल फैकल्टी को बंधक बना लिया. हालांकि सदर एसडीओ और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें सकुशल वापस रवाना कर दिया गया. छात्रों ने अपनी नाराजगी की वजह बताई है.
एमआइटी मुजफ्फरपुर के फैकल्टी आए छपरा
एलएनजेपी आइटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो जफर इकबाल ने बताया कि सेवेंथ सेमेस्टर की परीक्षा का आज पहला दिन था. विभाग के आदेशानुसार छपरा के फैकल्टी को मुजफ्फरपुर और एमआइटी मुजफ्फरपुर के फैकल्टी को छपरा में परीक्षा संचालन के लिए लगाया गया था. एमआइटी के कुल 17 फैकल्टी छपरा आए थे.
कदाचार का प्रयास किया तो छीनी कॉपियां
कुल 271 छात्रों के नौ कमरों में बैठने की व्यवस्था की गयी थी. प्रत्येक कमरे में दो-दो वीक्षक लगाए गए थे. परीक्षा के दौरान कदाचार का प्रयास करने पर कुछ छात्रों की कापियां ले ली गयीं. जिन्हें 10-15 मिनट डिटेन करने के बाद वार्निंग दे कर लौटा दिया भी गया. परीक्षा समाप्ति के बाद छात्र गोलबंद हो गए और उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
फैकल्टी के फंसे होने की सूचना दी गयी
सुरक्षा की दृष्टि से गेस्ट फैकल्टी को प्रशासनिक भवन में रोक लिया गया. प्रो जफर ने बताया कि कालेज प्रशासन के द्बारा तीन बार छात्रों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की गयी. परंतु जब उन्होंने घेराव नहीं हटाया तो प्राचार्य एमके सिंह ने इसकी सूचना डीएम को दी. एमआइटी के प्राचार्य ने भी अपने फैकल्टी के फंसे होने की सूचना दी. डीएम अमन समीर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ सदर संजय कुमार राय के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना पुलिस को मौके पर भेजा.
एसडीओ ने छात्रों से वार्ता कर शांत कराया
पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए एमआइटी के सभी 17 फैकल्टी(शिक्षकों) को सकुशल रवाना कर दिया. एसडीओ ने छात्रों से वार्ता कर शांत कराया. छात्रों के पक्ष से कहा गया कि परीक्षा के दौरान न केवल उन्हें अनावश्यक डिस्टर्ब किया जा रहा था. कापियां छीन कर उनका समय बर्बाद करने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने इस पूरी कार्रवाई को छात्रों को अपमानित करने वाला बताया.
Published By: Thakur Shaktilochan