18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या, प्राथमिकी

दहेज में बाइक व टीवी नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी है. घटना तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो स्थित मठवा जिरात की है. सूचना पर पुलिस पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

तुरकौलिया : दहेज में बाइक व टीवी नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी है. घटना तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के वार्ड दो स्थित मठवा जिरात की है. सूचना पर पुलिस पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मामले में जयसिंहपुर बेलघटी गांव के शेख जब्बार की पत्नी सुशीला खातून ने एफआइआर दर्ज करायी है, जिसमें कहा है कि करीब तीन वर्ष पूर्व अपनी पुत्री अंगूरी खातून (22) की शादी मठवा जिरात के शेख हारून के पुत्र शेख इंतजार से की थी. शादी के बाद से ही अंगूरी के ससुराल वाले दहेज में बाइक व टीवी की मांग कर रहे थे.

गरीबी के कारण वे उक्त सामान नहीं दे पाई, जिसको लेकर वे लोग उनकी पुत्री को हमेशा मारपीट करते रहे हैं. कई बार पंचायती हुई थी. उन्होंने बताई की आज ग्रामीणों ने सूचना दिया कि अंगूरी को पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है.

सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गये थे. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में महिला के पति शेख इंतजार, सास नसीमा खातून, ससुर शेख हारून, देवर शेख सलीम व ननद रौशन खातून को नामजद किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपित घर छोड़कर फरार है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel