11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: भागलपुर के मंदिर में प्रेमी जोड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा, शादी से पहले पुलिस ने ली एंट्री, ऐसे बनी बात..

Bihar: भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर में सोमवार रात एक प्रेमी जोड़ा शादी करने के लिए आया. दोनों पक्षों के बीच जमकर वबाल हुआ. लड़का विवाह करने से मना करने लगा. लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लड़के ने शादी के लिए हामी भरी.

Bihar: भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर में सोमवार रात शादी करने आये प्रेमी जोड़े के बीच हुए मतभेद के बाद परिसर में ही लड़का और लड़के के परिजनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गयी. इस बात की जानकारी जोगसर पुलिस को भी दी गयी.

प्रेमी युगल और उनके परिजनों को थाना लाया गया

जोगसर थाना के पुलिस पदाधिकारी व सिपाहियों को मौके पर भेजा गया. जहां देर रात तक लड़का और लड़की के परिजनों के बीच समझौता करवाने का प्रयास किया जा रहा था. मंदिर परिसर में बात नहीं बनने के बाद प्रेमी युगल और उनके परिजनों को जोगसर थाना लाया गया. जहां मंगलवार को शादी करने की बात पर दोनों पक्ष राजी हुए.

भागलपुर परिवहन कार्यालय में कार्यरत

मिली जानकारी के अनुसार लड़का सीवान जिला के आसाव स्थित पतीजी बहादुर गांव निवासी पप्पू कुमार है. वह भागलपुर परिवहन कार्यालय में निजी कर्मी के तौर पर कार्यरत है. वहीं लड़की भी सीवान जिला के सिसवन इलाके की रहने वाली है. सोमवार रात लड़का और लड़की अपने परिजनों के साथ बूढ़ानाथ मंदिर में शादी करने पहुंचे थे.

Also Read: Patna Traffic Update अब सोशल मीडिया पर देगी पुलिस, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में भी शुरू होगी ये योजना
लड़की के परिजन पहुंच गए कार्यालय

मिली जानकारी के अनुसार लड़का और लड़की के बीच प्रेम संबंध की जानकारी लड़की के परिजनों को मिली. इसके बाद लड़की के परिजन लड़की को लेकर भागलपुर डीटीओ कार्यालय के बाहर पहुंच गये.

शादी कराने के लिये मंदिर लेकर आ गये, हुआ विवाद

वहां लड़के से बात करने के बाद उसे शादी कराने के लिये मंदिर लेकर आ गये. वहीं लड़के भाई और बहन को भी इस बात की जानकारी देकर आने को कहा गया. मंदिर पहुंचने के बाद लड़का शादी करने में आना कानी करने लगा. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने मंदिर परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद और लड़के के घर के लोगों को समझाने के बाद लड़का मंगलवार को शादी करने के लिए तैयार हुआ.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel