15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने मन की बात से देशवासियों का मार्गदर्शन किया, भागलपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के रविवार को 100वें एपिसोड का प्रसारण किया गया. इस कार्यक्रम को भागलपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सुना गया.

भागलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के रविवार को 100वें एपिसोड का प्रसारण किया गया. जिसमें पीएम मोदी ने बिहार सहित देश के अलग-अलग राज्यों और जिलों का जिक्र किया. इस कार्यक्रम को भागलपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सुना गया. आकाशवाणी, भागलपुर के सभागार में रविवार को पीएम के मन की बात संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. रेडियो पर आकाशवाणी के पदाधिकारी व अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना और चर्चा की.

कार्यक्रम से रेडियो के श्रोताओं की संख्या बढ़ी है

वरीय उद्घोषक डॉ विजय कुमार मिश्र ने कहा कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम से रेडियो के श्रोता की संख्या बढ़ी है. इस मौके पर अवकाश प्राप्त एनाउंसर डॉ मीरा झा, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व एचओडी डॉ बहादुर मिश्र, कवि राजकुमार, डॉ ओमप्रकाश पांडेय, सच्चिदानंद किरण, गौतम कुमार, अशोक चौधरी, प्रवीण कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.

शाहकुंड व सजौर मंडल के 30 बूथों पर सुनी गयी

शाहकुंड व सजौर मंडल के 30 बूथों पर पीएम के मन की बात सुनी गयी. सजौर मंडल के बूथ संख्या 328 पर नीरज प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में व शाहकुंड मंडल के महामंत्री ललन झा के नेतृत्व में दीनदयालपुर शक्ति केंद्र के 286 पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनी.मौके पर पवन मिश्रा, संजय मोदी, बीरेंद्र झा, मनोज झा मौजूद थे.

मन की बात ने देशवासियों का मार्गदर्शन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वां एपिसोड का आयोजन सुलतानगंज विस क्षेत्र के सौ बूथों पर किया गया. प्रत्येक बूथ पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के प्रभारी पवन मिश्रा तत्पर दिखे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा मन की बात से देशवासियों का मार्गदर्शन किया है. बूथ संख्या 328 पर नीरज सिंह, संजय चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात को सुना. नगर में नवीन कुमार बन्नी, कुमार मंगलम,अंशुमन कुमार,रॉबिन सिंह, नीरज सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें