9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: जमुई में लाइव आकर थानेदार को काट देने की दी धमकी, थानाध्यक्ष के रवैये से नाराज था युवक, गिरफ्तार

जमुई में युवक ने खैरा थाना के थानेदार को जान से मारने की धमकी फेसबुक लाइव पर आकर दे दी. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Bihar News: जमुई में युवक ने जिले के एक थानाध्यक्ष को ही जान से मारने की धमकी दे दी. इतना ही नहीं फेसबुक लाइव के जरिए उक्त युवक ने थानेदार को चेताते हुए औकात में रहने की धमकी दी तथा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज भी किया. मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है. जहां थानाध्यक्ष के पद पर 1994 बैच के इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर पासवान पदस्थापित हैं, जिन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. हालांकि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है.

फेसबुक लाइव के जरिए थानेदार को धमकी

दरअसल यह मामला एक जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि खैरा थाना क्षेत्र के खैरा रजक टोला में बीते 10 मार्च को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी. जिसके बाद एक पक्ष के द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस जब इसकी कार्रवाई कर रही थी, इसी दौरान आरोपित पक्ष के उक्त युवक ने फेसबुक लाइव के जरिए खैरा थानाध्यक्ष को धमकी दे डाली.

जमीन विवाद में कार्रवाई से नाराज था युवक

उक्त वायरल वीडियो में युवक यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि मेरे घर पर इंट पत्थर से हमला किया गया. कई लोगों के नामों का उसने जिक्र किया. कहा कि हम दोनों भाई बाहर रहते हैं. घर पर कोई नहीं था. और जब मेरी बहन ने फोन करके खैरा थानाध्यक्ष को बुलाया तब उनके द्वारा यह कहा गया कि घर में ही मरो. मैं क्या करूं. वहीं गुस्सा से तिलमिलाया युवक गाली-गलौज करते हुए खैरा थानाध्यक्ष को काट देने की बात कर रहा है. वीडियो में वह एसपी से कार्रवाई का निवेदन कर रहा है.

युवक गिरफ्तार

जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उक्त युवक ने खैरा थानाध्यक्ष को कई धमकी दी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात खैरा स्थित उक्त युवक के घर पर छापेमारी की. इस दौरान काफी ड्रामे के बाद पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: बिहार: जमुई का सीरियल किसर गिरफ्तार, कबूलनामा- अबतक राह चलती कई महिलाओं को बनाया शिकार
बोले थानेदार

गिरफ्तार युवक की पहचान नंदन रजक के रूप में की गई है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने उक्त वीडियो के आलोक में खैरा थाना कांड संख्या 126/23 में प्राथमिकी भी दर्ज की है तथा विभिन्न धाराओं के तहत उक्त युवक पर आरोप लगाए हैं. इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है. खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. एक पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद यह वीडियो सामने आया है. हमने मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

(जमुई से गुलशन कश्यप की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel