Bihar Politics: 25 फरवरी को बिहार का सियासी पारा चढ़ा रहेगा. इस दिन जहां एकतरफ फिर से गृह मंत्री अमित शाह का आगमन बिहार की धरती पर हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर सीमांचल में महागठबंधन की विशाल रैली का आयोजन होने जा रहा है. सियासत में संयोग भी कई बार संयोग से नहीं बनते. ऐसा ही कुछ 25 फरवरी यानी शनिवार को होने जा रहा है. जो ऐसा संकेत दे रहा है मानो गृह मंत्री अमित शाह और महागठबंधन की रैली में कुछ खास कनेक्शन है.
महागठबंधन ने रैली के लिए पूर्णिया को क्यों चुना?
महागठबंधन ने सीमांचल में रैली के लिए पूर्णिया को चुना. जिले के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की ये रैली होगी. यह वही मैदान है जहां पिछले साल सितंबर महीने में 23 तारीख को गृह मंत्री अमित शाह आए और भारी तादाद में जुटे लोगों के बीच सभा को संबोधित किए थे. सियासी इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो सितंबर की इसी रैली ने महागठबंधन की रैली का भी जगह तय कर दिया था.
अमित शाह की रैली के बाद महागठबंधन का हुआ था एलान
अमित शाह की रैली संपन्न होने के बाद महागठबंधन की ओर से जो प्रतिक्रिया आई थी उसमें साफ कहा गया था कि पूर्णिया में ही महागठबंधन की ओर से अमित शाह को जवाब भविष्य में दिया जाएगा. अब शनिवार को मैदान भी वही रहेगा, सभास्थल वही रहेगा लेकिन जहां कल अमित शाह थे वहां उस दिन महागठबंधन के तमाम दिग्गज और उनके समर्थक जुटेंगे. इस दिन ही महागठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी का शंखनाद करेगी.
शनिवार को ही अमित शाह का बिहार दौरा
बता दें कि सीमांचल में जहां एकओर महागठबंधन के तमाम दिग्गज नेता हुंकार भरेंगे. वहीं इस दिन ही गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार आने वाले हैं. पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर और पटना में उनका कार्यक्रम है. शनिवार को बिहार का सियासी पारा चढ़ने वाला है. वहीं दोनों गठबंधन के कार्यकर्ता व नेता अपने-अपने कार्यक्रमों को सफल बनाने में जोर-शोर से लगे हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan