जयनगर. थाना क्षेत्र के डीबी कॉलेज के समीप सोमवार की देर रात एन एच 227 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुआढ निवासी दीपेंद्र प्रसाद यादव के रुप में की गयी है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के द्वारा उनके परिजनों को दी गई, दीपेंद्र 10:00 बजे के करीब रात को अपने घर से निजी काम के लिये जयनगर के लिए निकला. इसी बीच डीबी कॉलेज के समीप किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दी. जयनगर पुलिस ने गश्ती के दौरान मृतक दीपेंद्र यादव को घायल अवस्था में कॉलेज गेट के समीप बाइक के साथ गिरा हुआ पाया. इसके बाद पुलिस ने दीपेंद्र यादव को जयनगर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया. परिजनों के मुताबिक प्राइवेट क्लिनिक में घायल दीपेंद्र यादव का निधन हो गया. उसके बाद पुलिस ने शव को मधुबनी पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मामले में जयनगर पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

