घोघरडीहा . थाना पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मैनही निवासी शिवम कुमार कामत 24 वर्ष, को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके घर के बगल स्थित दुकान से दबोचा गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी अमित कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हथियार की सप्लाई कहां से हुई. इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था. उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों की आपूर्ति और तस्करी पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि अवैध हथियार रखना गंभीर अपराध है, जिससे समाज की शांति एवं सुरक्षा को खतरा पैदा होता है. अभियुक्त के खिलाफ थाना कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में पुअनि संतोष कुमार, पुअनि मुनी पाल, चौकीदार अजय कुमार पासवान और रजनीश भारती शामिल थे. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

