झंझारपुर. कोचिंग सेंटर में पढ़ने जा रहे एक युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी युवक झंझारपुर आरएस थाना के बेहट गांव निवासी केशव कुमार बताया गया है. उन्होंने कहा कि वह साइकिल से कोचिंग सेंटर में पढ़ने जा रहा था. झंझारपुर कोर्ट के समीप मुख्य सड़क पर चार चक्का वाहन चालक ने गाड़ी रोकर गेट खोल दिया. उसी समय युवक वाहन की खुली गेट से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जिसे देख चालक गेट बंद कर वहां से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

