8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जिले के साहित्यकार को लंदन में किया गया सम्मानित

मिथिला कल्चरल सोसाइटी यूके की ओर से वेजबेरी विलेज हॉल लंदन में मिथिला की पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को समर्पित मिथिला मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

मधुबनी. मिथिला कल्चरल सोसाइटी यूके की ओर से वेजबेरी विलेज हॉल लंदन में मिथिला की पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को समर्पित मिथिला मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुबनी के साहित्यकार प्रो. शुभ कुमार वर्णवाल को मिथिला की परंपरानुसार पाग-दोपटा एवं फूलों की गुलदस्ता से सम्मानित किया गया. इनके साथ डॉ. संगीता वर्णवाल को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक सम्मानित की गयी. प्रवासी मिथिला वासी एवं भारतीय उच्चायोग के पदाधिकारियों एवं प्रबुद्ध जनों के मध्य जब प्रो. वर्णवाल ने स्वर्ग सं सुंदर पावन भूमि मिथिला हमर महान यौ की सस्वर प्रस्तुति दी तो संपूर्ण सभागार में उपस्थित जन समूह ने खूब ताली बजायी. प्रो. वर्णवाल के लंदन में सम्मानित होने पर भाषाविद् प्रो. जेपी सिंह, उदय जायसवाल, प्रो. नवोनाथ झा, रीजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ. राम शृंगार पाण्डेय, डॉ. मनोज कुमार झा, ज्योति रमण झा, वेदानंद साह, जगदीश प्रसाद मंडल, रामेश्वर निशांत, विनयानंद झा, भोलानंद झा, डॉ. विनय विश्वबंधु, ऋषि देव सिंह, डॉ. विजय शंकर पासवान, दयानंद झा, रेवती रमण झा, झौली पासवान, गोपाल झा ””””””””अभिषेक””””””””, सुभाष चंद्र झा ””””””””सिनेही, अनुपम झा, अनामिका चौधरी, बिभा विभासित, नारायण यादव, रामेश्वर प्रसाद मंडल, दयाशंकर मिथिलांचली, बंशीधर मिश्र, चन्द्रेश्वर खां, दिलीप कुमार झा, शिव नारायण साह, डॉ. संजीव शमा, डॉ. अनिल ठाकुर, उमेश मंडल, गौरीशंकर साह, डॉ. राज कुमार भारती ने हर्ष प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel