बिस्फी. शक्ति स्वरूपा मां काली की पूजा अर्चना बुधवार को भी जारी रहा. मंदिरों का पट खुलते ही पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड उमड़ी. पूजा के लिए समिति की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. क्षेत्र के मुरलियाचक बेलौजा, बिस्फी, सिगिया, केरवार सहित दर्जनों स्थानों पर वैदिक व तांत्रिक पद्धति से मां काली की पूजा की जा रही है. इस आयोजन से माहौल आध्यात्मिक व भक्तिमय हो गया है. काफी संख्या में भक्त मां काली के दरबार में पूजा के लिए पहुंच रहे हैं. मुरलीयाचक गांव में मां काली की पूजा के लिए आकर्षक मंदिर बनाए गए हैं. उसमें मां काली के अलावा अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा पंडाल व स्थापित देवी देवता की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

