37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : देश के संविधान निर्माण में डॉ. आंबेडकर के योगदान को जानती है दुनिया : डीएम

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को नगर भवन के निकट स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुबनी.

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को नगर भवन के निकट स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सभी जिले वासियों को शुभकामना देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान निर्माण में बाबासाहेब के योगदान को दुनिया जानती है. उन्होंने कहा कि देश में वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हमारे संविधान में पर्याप्त कदम उठाए गए हैं. जिसका प्रतिफल हुआ कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने की मूल भावना से आज हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हम सभी को इस बार का संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम समभाव के साथ जिन रास्तों पर चल रहे हैं, उसी रास्ते से आगे बढ़ते रहें और देश के विकास में सभी वर्ग के लोग अपना योगदान देते रहें. उन्होंने कहा कि हमलोग हमेशा बाबा साहब की बातों से दिशा बोध प्राप्त करते हैं. हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए. इस अवसर पर डीपीआरओ, परिमल कुमार, डॉ. विजय शंकर पासवान सहित कई अधिकारियों एवं अन्य लोगों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

वरिष्ठ नागरिकों ने बाबा साहेब की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को न्याय मंडल स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने बाबा साहेब के विचारों को आज के समय में समाज को आत्मसात करने की अपील की. इस अवसर संघ के अध्यक्ष ज्योति रमण झा, सचिव सत्यनारायण पासवान, कोषाध्यक्ष कपिलदेव झा, उपाध्यक्ष रेवती रमण झा, वेद आनंद साह, प्रदीप पासवान, राम सुदिष्ट यादव, क्रांतिधारी सिंह, अरविंद प्रसाद, प्रो. रामदयाल यादव, विश्वनाथ पासवान एवं भोलानंद झा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel