मधुबनी . मिल्लत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को समन्वयक हेमंत कुमार झा एवं सह समन्वयक अकरम हुसैन की अध्यक्षता में इग्नू सत्र जनवरी 2024 के कार्यशाला-प्रथम का शुभारंभ किया गया. कार्यशाला 13 जून तक चलेगा. कार्यशाला के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. एनआर रवि ने कार्यशाला में होने वाले सभी सत्र का विस्तारपूर्वक चर्चा की. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षको द्वारा अपने शिक्षण कला को कैसे निखार पायेंगे इसकी महत्व को समझना बहुत जरूरी है. प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों में निखार आता है. कोई छात्र तभी बेहतर शिक्षक बनेगा जब वह पढ़ाई के साथ प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लेगा. कार्यशाला में डॉ. पीएन प्रभाकर, डॉ. सबीता कुमारी, डॉ. एमके पाठक, डॉ. सुमन कुमार झा, डॉ. इम्तेयाज आलम, संतोष कुमार झा, मनोज कुमार लाल सहित कई कर्मियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है