बेनीपट्टी. आम आदमी पार्टी समाज में सामाजिक न्याय, समानता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रविवार की देर शाम बेनीपट्टी मुख्यालय में पदयात्रा निकाली. यह संसार चौक से आंबेडकर चौक तक निकाली गयी. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने किया. कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. हमें उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. आज सूबे की स्थिति काफी खराब है. पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व, जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारी, युवा मोर्चा व महिला प्रकोष्ठ सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया. पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने सामाजिक एकता, भ्रष्टाचार-निरोध, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे मूल मुद्दों को लेकर नारे लगाये. पदयात्रा में केशव किशोर प्रसाद, अजय आजाद, रूबी सिंह, रामबाबू यादव, सुबधा यादव, राजेश यादव, रवींद्र यादव व प्रभात रंजन सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है