लखनौर/झंझारपुर.
नगर परिषद क्षेत्र स्थित बीएन झा डॉन वास्को कॉन्वेंट स्कूल परिसर में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विशेष अतिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा तथा सांसद आरपी मंडल समेत जिला के सभी जदयू विधायक उपस्थित रहे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा, सांसद आरपी मंडल एवं अन्य विधायकों को पाग और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया. अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष नारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी ने की. वक्ताओं ने पार्टी की मजबूती और कार्यकर्ताओं की निष्ठा को जीत का आधार बताया. पूर्व मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति विकास और सामाजिक न्याय पर आधारित है. सांसद आरपी मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री के विकास कार्य के लिए क्षेत्र में पुल-पुलिया निर्माण के लिए 8337 करोड़ रुपये दिए गए हैं. कहा कि दरभंगा ग्रामीण सीट पर एक साधारण कार्यकर्ता ईश्वर मंडल की जीत पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने 2010 और 2025 के चुनावी प्रदर्शन की चर्चा करते हुए कहा कि इस बार एनडीए का स्ट्राइक रेट बेहतर रहा. समारोह में विधायक शीला मंडल, सुधांशु शेखर, भारती मंडल, ठक्को राय, उपेंद्र कामत, अभयकांत चौधरी, विकास मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

