बिस्फी. विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रों पर मतदान कर्मियों व सुरक्षा बलों के जवानों के लिए भोजन व चाय नाश्ते की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए विद्यालयों के रसोइयों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रसोइया मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों के चाय नाश्ते से लेकर भोजन उपलब्ध कराएंगे. प्रेक्षक आर ललिथा एवं निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने कई मतदान केंद्रों के निरीक्षण किया. अधिकारियों से कहा कि इसे लेकर संबंधित पीएम पोषण योजना के सभी प्रखंड साधन सेवी को पत्र जारी किया गया है. रसोईया मतदान केंद्र पर भोजन बनाने का कार्य करेंगे. इस व्यवस्था के लिए भुगतान भी किया जाएगा. इसके लिए दरे भी निर्धारित की गई है. कहा कि इस व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदान की देखरेख में लगे सभी कमीं और सुरक्षा कर्मी अपना कर्तव्य सुचारू रूप से निभा सके. कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने महिलाओं को मतदान में विशेष व्यवस्था देने का स्पष्ट निर्देश जारी किया है. इसके तहत पुरुष और महिला दोनों के लिए बने मतदान केंद्रों पर अलग-अलग कतारे अनिवार्य रूप से बनाई जाएगी. मतदान केंद्र पर प्रवेश की अनुमति देते समय हर एक पुरुष मतदाता के बदले दो महिला मतदाताओं को अंदर जाने दिया जाएगा. इसके अलावा वृद्ध, गर्भवती महिलाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में खड़े हुए सीधे मतदान की सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

