29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : 30 से 45 उम्र की महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का खतरा अधिक

सर्वाइकल कैंसर से बचाव बहुत जरूरी है. इसका प्रभाव गर्भाशय ग्रीवा से शुरू होकर लिवर, ब्लाडर, योनि, फेफड़े और किडनी तक फैल जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुबनी.

सर्वाइकल कैंसर से बचाव बहुत जरूरी है. इसका प्रभाव गर्भाशय ग्रीवा से शुरू होकर लिवर, ब्लाडर, योनि, फेफड़े और किडनी तक फैल जाता है. सदर अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रागनी कुमारी ने कहा कि आंकड़े के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर के बाद 25 प्रतिशत महिलाओं की मौत का दूसरा कारण सर्वाइकल कैंसर है. डॉ. रागिनी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा से शुरू होकर शरीर के दूसरे अंगों तक फैलता है. गर्भाशय ग्रीवा एक सरफेस से कवर होती है. इसके सेल्स में कैंसर विकसित होता है. यह बीमारी ज्यादातर पैपीलोमा वायरस के कारण होती है. 30-45 उम्र में महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का सबसे अधिक खतरा होता है. इसके अलावे अल्कोहल या सिगरेट पीने, एचपीवी संक्रमण, कम उम्र में मां बनना, बार-बार प्रेग्नेंट होना और असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कारण महिलाएं इस बीमारी की चपेट में आ जाती है.

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

सर्वाइकल कैंसर का मुख्य लक्षण महिलाओं का पीरियड अनियमित, असामान्य रक्तस्राव, बार-बार यूरिन आना, पेट के निचले हिस्से व पेरू में दर्द या सूजन, बुखार, थकावट, भूख न लगना, विजाइना से लाइट पिंक जेलनुमा डिस्चार्ज होना इसका मुख्य लक्षण है.

चेकअप है जरूरी

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए चिकित्सक की सलाह पर महिलाओं को 2- 3 वर्ष में एक बार पैप स्मीयर टेस्ट कराना चाहिए. इससे समय रहते बीमारी पता लग जाता है.

इन सावधानियों से सर्वाइकल कैंसर से करें बचाव :

असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से बचें, एक से ज्यादा पार्टनर के साथ संबंध नहीं बनाएं. धूम्रपान, शराब जैसी नशीली वस्तुओं से जितना हो सके दूरी बनाए रखें. इसमें निकोटीन होता है. जो गर्भाशय ग्रीवा में जमा होकर कैंसर सेल्स को बढ़ावा देता है. महिलाएं अपनी डाइट में सब्जियां, डेयरी प्रोडक्ट्स, फाइबर फूड्स, साबुत अनाज, दही, सूखे मेवे, अधिक लें. इसके साथ ही जंक फू्ड्स और बाहरी खाद्य पदार्थ से दूरी बनाये रखें. प्रतिदिन 30 मिनट व्यायाम व योग करें. इसके अलावे फिजिकल एक्टिविटी भी ज्यादा से ज्यादा करें. भोजन के बाद भी 10 मिनट जरूर टहलें. सबसे जरूरी बात अपना मोटापा कंट्रोल में रखें. कारण यह सिर्फ कैंसर ही नहीं बल्कि कई बीमारियों की जड़ है.

एचपीवी का टीका है जरुरी

डॉ. रागिनी ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए सबसे जरूरी है टीकाकरण. इस बीमारी से बचने के लिए एचपीवी इंजेक्शन लगवाना न भूलें. पोलियो की तरह यह इंजेक्शन भी कम समय में लगवाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए चिकित्सक से परामर्श लेना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जिला को 600 वायल एचपीबी टीका उपलब्ध करायी थी. इससे विभिन्न विद्यालयों के 14 वर्ष की छात्राओं को सदर अस्पताल में एचपीबी इंजेक्शन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel