बेनीपट्टी. बेनीपट्टी और अरेर थाना की सीमा पर स्थित कन्हैया वाहा पुल पर सड़क दुर्घटना में एक महिला जख्मी हो गयी. घायल महिला की पहचान बेनीपट्टी थाना के तिसियाही निवासी मनोज कामत की पत्नी रेणु देवी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, घायल महिला अपने दामाद हिसार गांव निवासी आनंद ठाकुर के साथ अपनी पुत्री काजल कुमारी की जांच करवाने के लिये एक ही बाइक से मधुबनी जा रही थी. कन्हैया वाहा पुल के पास पहुंचते ही महिला की सारी बाइक के चेन स्प्राकेट में फंस गई. जिसके कारण महिला नीचे गिर गई. जिसके कारण उन्हें काफी चोटें आई. इसी बीच धकजरी की ओर से बेनीपट्टी लौट रहे पैक्स अध्यक्ष योगीनाथ मिश्र ने घायल महिला को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल लें जाया गया. जहां उनका इलाज चिकित्सक द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

