12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से जेवरात की ठगी

थाना क्षेत्र के नवका टोल गांव में तंत्र-मंत्र के नाम पर ठग ने एक महिला से जेवरात की ठगी कर ली. इस घटना के बाद गांव के लोगों ने खदेड़कर दो किशोर ठग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बाबूबरही. थाना क्षेत्र के नवका टोल गांव में तंत्र-मंत्र के नाम पर ठग ने एक महिला से जेवरात की ठगी कर ली. इस घटना के बाद गांव के लोगों ने खदेड़कर दो किशोर ठग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के रामसेवक सहनी केरल में काम करता है. इनकी पत्नी बुधवार को आंगन में अकेली थी. इसी क्रम में एक अनजान युवक इनके आंगन में प्रवेश कर महिला पर शनि ग्रह का प्रकोप की बात कह कर डरा दिया. फिर शनि ग्रह से छुटकारा को लेकर बतौर दक्षिणा नगद 500 रुपये ले लिया. फिर महिला से मंगलसूत्र ले लिया. कहा कि इसके बगल में एक वेशकीमती पत्थर आएगा. जिसे अंगूठी बनाकर पहनना है. महिला ठग के झांसे में आ गयी. ठग ने महिला को नया वस्त्र धारण कर घर से आने की बात कही. जब तक महिला कपड़ा पहन कर घर से लौटी. तब तक ठग जेवरात लेकर फरार हो गया था. गांव के लोगों ने कहा कि पकड़ाये किशोर को उस ठग के साथ घूमते देखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें