मधुबनी. नगर थाने की पुलिस ने बीते सोमवार की देर शाम प्राइवेट बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर देह व्यापार के आरोप में तीन महिला सहित एक युवक को पकड़ा. यह जानकारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार दी है. बताया कि नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड के पास अवैध गतिविधि संचालित की जा रही है. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस वहां पहुंचकर छापेमारी की और सभी को रंगे हाथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

