20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : ठंड व कोहरे से बचाव के लिए ‘विंटर सेफ्टी ड्राइव’ मिशन मोड में शुरू

ठंड तथा कोहरे के मौसम में ट्रेन संचालन की चुनौतियों को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल विंटर सेफ्टी के सभी उपायों को अपनाते हुए ‘विंटर सेफ्टी एंड फॉग सेफ्टी ड्राइव’ मिशन मोड में शुरू किया गया है.

मधुबनी.

ठंड तथा कोहरे के मौसम में ट्रेन संचालन की चुनौतियों को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल विंटर सेफ्टी के सभी उपायों को अपनाते हुए ‘विंटर सेफ्टी एंड फॉग सेफ्टी ड्राइव’ मिशन मोड में शुरू कियागया है. इसका उद्देश्य ठंड में भी ट्रेनों का संचालन सुरक्षित, नियंत्रित तथा निर्बाध रूप से सुनिश्चित करना है.

इंजीनियरिंग एवं ट्रैक सुरक्षा

ठंड के मौसम में नई चुनौतियों के लिए रेल प्रशासन मिशन मोड में फॉग सेफ्टी ड्राइव चला रहा है. ताकि इस मौसम में ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित एवं स्वीकृत गति से हो सके. ठंड के कारण तापमान में गिरावट को देखते हुए प्वाइंट्स और क्रॉसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इंजीनियरिंग विभाग सभी प्वाइंट्स एवं क्रॉसिंग की विशेष जांच की जा रही है. सभी महत्वपूर्ण लोकेशन, ब्रिज एवं कल्वर्ट की निरीक्षण की जा रही है. इस क्रम में पथ एवं पुल निरीक्षण की आवृत्ति भी बढ़ाई गई है. प्वाइंट्स पर आवश्यक लुब्रिकेशन किया जा रहा है.

सिग्नल एवं दूरसंचार

सिग्नल विभाग से सभी सिग्नल उपकरणों, केबल, कलर लाइट सिग्नल और इंटरलॉकिंग सिस्टम की जांच की जा रही है. सभी प्वाइंट्स एवं सिग्नल उपकरणों की जांच की जा रही है.

फॉग सेफ्टी डिवाइस का उपयोग

सभी लोको पायलटों को फाग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध कराया गया है. ताकि कम विजिबिलिटी में भी सिग्नल लॉस या जोखिम न्यूनतम रहे. कोहरे की तीव्रता के अनुसार ट्रेन चालकों को निर्धारित फॉग स्पीड में ट्रेन चलाने के निर्देश दिया गया है. सभी रनिंग स्टाफ के लिए नियमित सुरक्षा मीटिंग एवं शीतकालीन रिफ्रेशर ब्रीफिंग आयोजित की जा रही है.

प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधा, प्रतीक्षालय, लाइटिंग, अनाउंसमेंट की निगरानी बढ़ाई गई है. कोहरे से संभावित विलंब की सूचनाएं समय-समय पर प्रसारित की जाएगी. इस संबंध में समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि “ठंड और कोहरे के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा समस्तीपुर मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है. विंटर सेफ्टी के सभी उपायों को लागू करते हुए मंडल के सभी विभाग मिशन मोड में कार्य कर रहा है. हमारा लक्ष्य है कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद ट्रेन सेवाएं सुरक्षित, विश्वसनीय और सुचारु रूप से संचालित हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel