21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मध्य व उच्च विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से लगेगा बीएसएनएल का वाई-फाई कनेक्शन

उच्च एवं मध्य विद्यालयों में बीएसएनएल का वाई-फाई नेटवर्क वाइस एंड डेटा कनेक्शन लगाया जाएगा.

मधुबनी. केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले में चरणबद्ध तरीके से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी उच्च एवं मध्य विद्यालयों में बीएसएनएल का वाई-फाई नेटवर्क वाइस एंड डेटा कनेक्शन लगाया जाएगा. जिला दूरसंचार प्रबंधक सुमन कुमार झा ने बताया कि पहले चरण में जिला के 439 स्कूल को चयनित किया गया है. जिनमें से बीएसएनएल द्वारा 115 स्कूल में वाई-फाई कनेक्शन लगा दिया गया है. शेष स्कूलों में कनेक्शन लगाने का कार्य किया जा रहा है. पहले चरण में जिला में 83 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएसएनल का कनेक्शन लगाने के लिए चयन किया गया है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भारत नेटवर्क के तहत सभी पंचायत में डाले गए केबल के रखरखाव व नया केबल डालने के लिए पॉली कैब एजेंसी का चयन किया गया है. पॉली कैब एजेंसी द्वारा कनेक्शन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. टीडीएम ने बताया कि भारत नेट प्रोजेक्ट भारत सरकार का चयनित प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट का कार्य जिला के प्रत्येक ग्राम पंचायत में फाइबर केबल को जोड़कर जिला मुख्यालय के बीएसएनएल कार्यालय से जोड़ना है. टीडीएम ने बताया कि पूर्व में यह कार्य अनु इंफ्रा प्रोजेक्ट द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में किया गया था. जिसमें जिला सहित सुपौल जिला के मरोना एवं निर्मली प्रखंडों के पंचायतों में लाइव कर इंटरनेट की सुविधा पंहुचाया गया है. अब पॉली कैब एजेंसी शेष बचे ग्राम पंचायत एवं छुटे हुए ग्राम पंचायत को रिंग रूट दोनों तरफ से जोड़ा जाएगा. ताकि एक तरफ का केबल कटने पर दूसरे तरफ का केबल कार्य करता रहे. इससे सभी ग्राम पंचायत लाइव होने की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्कूल पीएचसी, एपीएचसी एवं घरेलू कनेक्शन एवं नेटवर्क सुचारू रूप से कार्य करने लगे हैं. पॉली कैब एजेंसी द्वारा पूरे जिले में सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिला दूरसंचार प्रबंधक सुमन कुमार झा ने बताया कि बीएसएनएल के ऐसे उपभोक्ता जिनके पास बीएसएनएल के पुराने 2 जी सिम है वह बीएसएनएल कार्यालय जाकर अपना 2जी को 4जी सिम में अपडेट करा लें. इससे उनके सिम का नेटवर्क में काफी तेजी से सुधार होगा. उन्होंने बताया कि यह सुविधा बीएसएनएल की ओर से निशुल्क प्रदान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel