बिस्फी.
प्रखंड स्थित 17 पैक्स के माध्यम से सरकारी दर पर गेहूं की खरीद की जाएगी. जो15 जून तक चलेगी. रघौली पैक्स में 10 अप्रैल से खरीद की जाएगी. पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार ठाकुर मुन्ना ने बताया कि किसानों ने ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. खरीद को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है. बीसीओ ललन कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 25-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2 हजार 425 रुपये प्रति कुंटल तय की गई है. खरीद के लिए 17 पैक्स एवं व्यापार मंडल का चयन किया गया है. सभी को सीसी जारी कर दिया गया है. पदाधिकारी की टीम भी बनाई गई है जो समय-समय पर गेहूं खरीद की जांच करेंगे. लक्ष्य के अनुसार गेहूं की खरीद की जाएगी. गेहूं की आपूर्ति 22 जून तक खाद्य निगम को करनी होगी. किसानों से गेहूं खरीदने के लिए केंद्र पर वजन मापक यंत्र और नमी जांच मशीन अनिवार्य स्वरूप से रखा जाएगा. टॉस्क फोर्स के माध्यम से भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा. खरीद प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. अध्यक्षों को किसानो की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस बार भी केवल निबंधित किसानो से ही गेहूं की खरीद की जाएगी. किसानों की सीमा समाप्त कर दी गई है. किसी भी किसान से गेहूं खरीदा जा सकेगा. गेहूं खरीद के 24 घंटे के बाद किसानों के खाते में राशि भेज दी जाएगी. सबसे अधिक गेहूं खरीदने वाले पैक्स अध्यक्षों को सम्मानित भी किया जाएगा. किसानों से अपील किया है कि वह अपनी फसल नजदीक के केंद्र पर बेचे और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें.जिले में सरकारी दर गेहूं की खरीद हुई शुरू
मधुबनी.
सहकारिता विभाग ने गेहूं खरीद काम मंगलवार से शुरू कर दिया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा है कि पहले दिन मधेपुर प्रखंड के महिषाम पैक्स ने गेहूं की खरीद की है. जिले में 201 पैक्स अध्यक्ष गेहूं खरीद का काम करने की अनुमति दी गयी है. पहले दिन 10 क्विंटल गेहूं की खरीद की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

