मधुबनी. मौसम की मेहरबानी से सोमवार को हुई झमाझम बारिश से शहर की कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिसके कारण वाहनों की कौन कहे लोगों को पैदल चलने में भी पर्रेशानी हो रही है. शहर में जल निकासी के लिए समय रहते नाले की सफाई नहीं किये जाने के कारण जलजमाव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में पानी निकासी के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह विफल साबित हो रही है. सोमवार को हुई बारिश के कारण हॉस्पिटल रोड, कोतवाली चौक, वीएन झा कॉलोनी सहित कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण आवागम प्रभावित हो गया है. पक्का नाला नहीं रहने के कारण बारिश होने पर नाले का गंदगी पानी सड़कों पर फैल जाती है. जिससे सबसे अधिक परेशानी पैदल चलने वाले लोगों को हो रही है. हॉस्पिटल रोड में नाले का पानी सड़क पर फैल जाने के कारण बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गई है. लेकिन नगर निगम प्रशासन सिर्फ नाले की सफाई का आश्वाशन ही दे रही है. राजीव कुमार झा, मनोहर पासवान, प्रकाश महतो ने कहा कि हॉस्पिटल रोड में सामान्य दिनों में भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जल निकासी के लिए नगर निगम प्रशासन को कई बार आवेदन भी दिया गया. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

