रहिका. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का जलमीनार पिछले एक महीने से बंद है. जलमीनार बंद रहने के कारण पेयजल संकट गहरा गया है. रहिका पंचायत सहित बाजार में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर मिनातुल्लाह अंसारी ने कि जल मीनार का मोटर जल जाने के कारण जलापूर्ति बाधित है. संवेदक की लापरवाही से इस तरह की समस्या हुई है. संवेदक से संपर्क करने की कई बार कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद पाया गया. ग्रामीण श्रवण झा ने कहा कि पिछले एक महीने से अधिक समय से पानी की समस्या है. पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. समस्या का निदान नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

