बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र से गुजरने वाली कमला बलान सहित विभिन्न नदियां उफान पर है. कमला बलान नदी का पानी बाहर फैलने से तटबंध के अंदर बसे गांव के लोग दहशत में हैं. बता दें कि पिपरा घाट में कमला बालन एवं सोनी नदी का त्रिवेणी संगम तट है. यहां तीनों नदी उछल जाने से बाढ का पानी मैनाडीह, मधवापुर, बक्साही, बलानसेर, पकड़िया टोल, बलाटी, मुरहद्दी, आदि बधार की ओर प्रवेश कर गया है. लोगों का कहना है नदी के जलस्तर में वृद्धि होती रही तो रात तक कई गांव बाढ़ के पानी से घिर जाएगा. इधर मैनाडीह में बाढ़ का पानी चचरी पुल पर चढ़ गया है. जिस कारण लोगों को चचरी पुल के रास्ते आवागमन बंद हो गया है. कमला नदी के पूर्वी कीछेर में कल्पवास स्थल पर पानी चढ़ गया है. जिस कारण कल्पवास मेला की तैयारी में बाधा उत्पन्न हो गया है. हालांकि साधु संतों ने इसे शुभ माना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

