10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : धौस नदी का पानी निचले इलाके में फैला, सड़कों पर चढ़ा पानी

साहरघाट बसबरिया के नजदीक कोसी नहर के माध्यम से नदी का पानी खेतों की तरफ निचले क्षेत्र में फैलना शुरू हो गया है.

मधवापुर. धौस नदी के जलस्तर में लागातार वृद्धि होने से साहरघाट बसबरिया के नजदीक कोसी नहर के माध्यम से नदी का पानी खेतों की तरफ निचले क्षेत्र में फैलना शुरू हो गया है. जिससे बसबरिया, उत्तरा, सोबरौली, पिहवाड़ा, बैंगरा सहित कई गांव प्रभावित होगा. वहीं, बसबरिया के नजदीक भौंगछि जाने वाली सड़क पर पानी उछल गया है. जिससे ग्रामीणों का आवागमन पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो चुका है. नदी का पानी फैलने से बसबरिया, भौंगाछी, उत्तरा, पिहवाड़ा, सोबरौली, पतार, तरैया सहित कई गावो में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. पानी का रफ्तार बढ़ता रहा तो धीरे धीरे कई गावो का संपर्क मुख्य सड़क से भंग हो जाएगा. नदी के उफनते जलधारा को देखते हुए ब्रहपुरी, दुर्गापट्टी, बलबा, बैरबा, अकहा, साहरघाट, बसबरिया, सोबरौली, भौंगाछी, पिहवाड़ा, सोबरौली, तरैया, पतार, अंदौली, करहुआं घाट, बिसनपुर, त्रिमुहान सहित नदी किनारे बसा दर्जनो गांव के लोगों में दहशत बना हुआ है. उधर प्रखंड के कुछ भागों से होकर बहने वाली रातो नदी का पानी निचले इलाके में फैलने से प्रखंड के पिरोखर, सुजातपुर, एकारी, अंदौली सहित कई गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं. बताते चलें कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण धौस नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से भारी दबाव के कारण पिहवारा में नदी का तटबंध टूट गया था. जिससे कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया. वहीं, कई एकड़ खेतों में लगी धान की फसल प्रभावित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel