झंझारपुर. पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से नगर पंचायत के कई वार्डों में जल जमाव हो गया है. दूसरी ओर अनुमंडल अस्पताल में इलाज व्यवस्था ही चरमरा गई है. बारिश के पानी ने अस्पताल के प्रसव व वार्डों में प्रवेस कर गया है. मेडिकल कॉलेज निर्माण के कारण अस्पताल परिसर से पानी निकासी ही बंद है. जिससे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पर रही है. अस्पताल में दूर दूर से सैकड़ों मरीज इलाज कराने आते हैं. मालूम हो कि बारिश का पानी अनुमंडल अस्पताल परिसर में 3 फुट में जमा है. वहीं, अंदर में लेबर रूम समेत विभिन्न वार्डों, ओटी, आपातकालीन ओटी में बारिश का पानी जमा हो गया है. जहां चिकित्सकों से लेकर जीएनएम एएनएम पानी में खड़े होकर इलाज करने पर मजबूर है. वहीं अस्पताल आने वाले मरीजों को पानी होकर अस्पताल गुजरने तथा पानी में खड़ा होकर ही इलाज करने पर है. अनुमंडल अस्पताल के एंबुलेंस, चिकित्सकों की गाड़ी और इलाज कराने आए मरीजों की वाहन ऑटो बाइक कार आदि लगाने में भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

